- अंबिका भवानी मन्दिर से दर्जनों प्रखंड और गांव का टूटा संपर्क
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। हराजी-अवतार नगर रेलवे ढाला पथ का हाल लावारिस सा हो गई है।इस राह से चलने वाले राहगीर शायद यही कहते होंगे कि”हो गई है पीर पर्वत सी, पिघलनी चाहिए”।इस पथ से होकर गड़खा, परसा, नगरा, दरियापुर, मढ़ौरा, अमनौर प्रखण्ड के भक्त अम्बिका माता के दर्शन के लिये गुजरते हैं। वैसे ये भू-भाग परसा व सोनपुर विधान सभा के बीचोबीच पड़ता है लेकिन रेलवे ढाला रेल की जमीन होने से रेलवे ही इसका निर्माण करा सकती है।ये सड़क प्रतापपुर, मिर्जापुर,रामगाढ़ा, बसंत,सरारी, भगवानपुर, बसंत समेत दर्जनो गॉवों को आमी हाईवे से सीधे जोड़ती है। मां गंगा आमी के स्नानार्थी भी इसी पथ से जाते है। पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल ये सड़क राहगीरों के लिये भारी परेशानी खड़ी किये हुए है और उक्त प्रखण्डों के माता के दर्शनार्थी रहिमापुर, मटिहान, दिघवारा के रास्ते कई किलोमीटर घुम कर माता के दर्शन करने को मजबूर दिखते हैं।पिछले बाढ में इस स्थल पर पुलिया नहीं होने से ये सड़क पुरी तरह जल की धार में बह गया। और काफी बड़ा गड्ढा हो गया।फिलहाल ये सड़क जल-जमाव से अवरूद्ध है और राही मटिहान- दिघवारा के रास्ते कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करके माता के दर्शन करने को मजबूर हैं। दर्जनों प्रखंड के कई गांवों के लोगों को रेलवे स्टेशन जाने में काफी परेशानी होती है।ना तो इस तरफ स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान है। ना ही रेलवे विभाग का इसको लेकर धीरे- धीरे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।जो आने वाले समय में विशाल जन आंदोलन का स्वरूप ले लेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा