राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। हर साल की तरह इस बार भी आगामी 13 अगस्त को शहीद छठु गिरि, फागु गिरि व कामता गिरि के शहादत दिवस मनाने को लेकर रविवार को स्मारक स्थल दाउदपुर के परिसर में शारदानंद सिंह की अध्यक्षता में स्मारक समिति की बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे समिति के विभिन्न लोगों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई। जानकारी देते हुए स्मारक समिति के अध्यक्ष शारदानंद सिंह ने बताया कि देश की आजादी के लिए हुई अगस्त क्रांति में दाउदपुर के शहीदों की याद में 13 अगस्त को आयोजित होने वाले शहादत दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह, मांझी विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव, सविता सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक रमेश सजल सहित कई कलाकार भाग लेंगे। बैठक में सचिव सुमन गिरी,पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह,केदार यादव, शिव दहीन महतो, शिवनाथ पूरी, अरुण कुमार, भागवत प्रसाद, अनिल गिरि, वसंती देवी आदि शामिल थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली