नयी दिल्ली, (एजेंसी)। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि विमानन कंपनी स्पाइसजेट शुक्रवार से मध्य प्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात से जोड़ने वाली आठ नई उड़ानें शुरू करेगी। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर। शुक्रवार 16 जुलाई से स्पाइसजेट के जरिए आठ नई उड़ाने; ग्वालियार-मुंबई-ग्वालियार, ग्वालियार-पुणे-ग्वालियार, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, अहमदाबाद-ग्वालियार-अहमदाबाद शुरू कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और उड्डयन उद्योग उड़ान योजना को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि उड़ान योजना के तहत चुनी गई विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों के साथ हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय मदद दी जाती है ताकि वे ऐसे हवाईअड्डों से उड़ान भर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है और वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली