नई दिल्ली, (एजेंसी)। कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और टीम को यहां इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम से हार नसीब हुई। टीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद देश के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा ने आलोचना करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम से हार का सामना करना पड़ा जो वाकई में शर्मनाक बात है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘अगर आप इस हार को भूंकप के रिक्टर स्केल पर मापें तो 15 स्केल का झटका लगेगा। ये टीम के लिए बड़ी हार है और इसका बचाव नहीं किया जा सकता है। यह इंग्लैंड की नंबर दो टीम है और आप इस टीम से हार गए। अगर आप इस टीम से बेन स्टोक्स को हटा दें तो इस इंग्लैंड टीम में और कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो भविष्य में इंग्लैंड टीम में जगह बना पाएगा। इसके बावजूद आप मैच हार गए।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस तरह का प्रदर्शन डिफेंड करने लायक नहीं है। अगर खतरे की घंटी अभी नहीं बजती है, तो मुझे नहीं पता कि यह कब बजेगी। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है और ऐसे में इस तरह की सुर्खियां पाकिस्तान के फैन्स के लिए बिल्कुल ठीक नहीं हैं।’ पूर्व पाक क्रिकेटर ने यहां कोच की ओर भी इशारा किया, साथ ही टीम सिलेक्शन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पाकिस्तान के फैन्स के बीच दुख को उजागर करते हुए कहा कि टीम उनसे अपना प्यार और समर्थन खो रही है।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन