राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी विद्युत सब स्टेशन से जुड़े अलियासपुर फीडर अंतर्गत जैतपुर गांव के वार्ड नम्बर दस में काली स्थान के समीप 63 केवी का लगा विधुत ट्रांसफार्मर रविवार को अचानक जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ो घरों में अंधेरा पसरा है।उमस भरी गर्मी व बरसाती मौसम में लोग रात करवट बदलकर बिताने को मजबूर है। ट्रांसफार्मर जलने से पूरे मुहहले में अंधेरा फैला हुआ है। मोबाइल से लेकर बिजली के सभी उपकरण बंद पड़े है। लोग इधर-उधर मोबाइल चार्ज कराने को लेकर भटक रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता व उपभोक्ता नारायण तिवारी, गोपाल पाण्डेय, धुरेन्द्र पाण्डेय, अडू कुमार, रामशंकर महतो आदि ने बताया कि रविवार की दोपहर रिमझिम बारिश के दौरान तेज मेघ गर्जन के साथ अचानक ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर पड़ा और ट्रांसफार्मर जल गया।इस घटना के संबंध में मांझी जेई से शिकायत की गई है और नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में विभागीय जेई नरेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत मिली है। लोगों की परेशानी से हम अवगत है।फिलहाल स्थल पर मेकेनिक भेज कर जांच के बाद 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर जल्द ही लगाया जाएगा और बिजली आपूर्ति पूर्व की तरह बहाल कर दी जाएगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव