राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं की 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण छपरा सदर प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षिका ने महिला हिंसा, परिवार नियोजन, बाल स्वास्थ्य, पर आधारित छह दिवसीय शिविर के पहले दिन मांझी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार, डॉ विनोद कुमार सिंह औचक निरीक्षण में पहुँचे। वहीं सभी उपस्थित प्रशिक्षक व प्रशिक्षुओं को विभाग के निर्देशानुसार टिप्स देकर लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिये। शिविर में उपस्थित दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कुमार गौरव समेत सभी चिकित्सा कर्मी शामिल थे। प्रशिक्षण शिविर में तीन दिन महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, हिंसा, सामाजिक भेदभाव कुरीति अनकही कुप्रथाओं को विस्तृत जानकारी देकर क्षेत्र के तमाम महिलओं को जागरूक करना लक्ष्य रखा गया है।चौथे दिन के प्रशिक्षण में महिलाओं व युवतियों में होने वाले तरह तरह की संक्रमित बीमारियों व उनके रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने तथा पांचवे दिन परिवार नियोजन और बाल स्वास्थ्य के प्रति सचेतात्मक और सतर्कता पूर्ण परहेज की विस्तृत जानकारी के अलावे छठे दिन महिलओं को आत्म सुरक्षा तथा सामाजिक कुरीतियों कुप्रथाओं के साथ उनके सुरक्षित व स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रेरित किया जाना प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य रखा गया है। जिसे क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम पंचायत के सभी घरों तक पहुचाया जाएगा। और उन्हें सशक्त करने का एक अचूक प्रयास को अभियान में जोड़कर किया जाना है। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक कवलेश कुमार, सवाली कुमारी, केयर इंडिया से रिंकी सिंह, अलका रेशमी, छपरा सदर से रमाकांत कुमार व आशा कार्यक्रता मौजूद थी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव