नई दिल्ली, (एजेंसी)। राजधानी लखनऊ में अलकायदा के दो आंतकियों को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद से ही वाराणसी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। काशी स्थित सभी प्रमुख मन्दिर व घाट जैसे विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट समेत मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। किसी भी सैलानियों को बिना सुरक्षा घेरे गुजरे प्रवेश की अनुमति नहीं है। 15 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी में प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासन शहर में काफी हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए देर शाम वाराणसी में दशाश्वमेध और शीतला घाट सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर हर रोज के मुकाबले कल पुलिस फोर्स काफी सर्तक रही और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ की गहनता के साथ चेकिंग की गई। मंदिर परिसर के आसपास स्थित लॉकर और अन्य माला फूल रखने वालों सहित दुकानदारों को भी एहतियातन बरतने का निर्देश दिया गया। क्योंकि वाराणसी में एक दशक पूर्व संकटमोचन मंदिर परिसर में बम धमाका हुआ था। इसके बाद से ही वाराणसी स्थित सभी मंदिरों की व घाटो की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली