नई दिल्ली, (एजेंसी)। कांग्रेस की ओर बढ़ती मंहगाई को देखते हुए जारी प्रदेशव्यापी जनांदोलन के क्रम में वाराणसी में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में पीएम के संसदीय कार्यालय को घेरने के लिए रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्मृति स्थल पर जुट कर प्रदर्शन की रणनीति बनाई। कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने दोपहर में रविंद्र पुरी मार्ग पर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस की टीम उनको रोकने के लिए वहाँ डटी रही। इस दौरान कांग्रेस कार्यकतार्ओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई।
इस आंदोलन के किए जाने पर कांग्रेस की ओर से बताया गया कि प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी प्रदेशव्यापी जनांदोलन के क्रम में जिला और महानगर कांग्रेस का 12 जुलाई को वाराणसी में सुबह रविंद्रपुरी स्थित कीनाराम बाबा स्थली से प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय तक पैदल मार्च और घेराव किया जाना था। वहीं पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर ना जाने से रोके जाने के विरोध में कांग्रेसजन मौके पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास