पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पीएचसी परिसर में परिवार नियोजन मेला का शुभारंभ किया गया। मेले का उद्घाटन फीता काट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनंत नारायण कश्यप ने किया। इस अवसर पर पीएचसी परिसर में आएं लोगों के बीच परिवार नियोजन के बारे में बताया गया। जिसमें चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श मेले में आये लोगों को दिया गया व कंडोम, माला डी समेत परिवार नियोजन से सम्बंधित दवाईयां लोगों को निःशुल्क वितरित की गई। साथ ही उसके उपयोग के तरीके एवं उसके लाभ को विस्तार पूर्वज बताया गया। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि उक्त परिवार नियोजन पखवारा 31 जुलाई तक चलेगा। वही परिवार नियोजन रथ के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा