भोपाल, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन लगाने से पहले महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी। कउटफ की गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीनेशन होगा। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने से पहले उनकी काउंसलिंग करना सबसे महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित किया जाए कि गर्भवती महिला अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवाएं। क्योंकि अभी तक की स्टडी कहती है कि यदि गर्भवती महिला में वैक्सिंग लगती है तो यह नवजात शिशु और महिला के लिए या एक बड़ा सुरक्षा कवच स्थापित होती है।
बता दें कि बीते कल मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7 लाख 90 हजार 175 संक्रमित तक पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में कल 823 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक 2 करोड़ 39 लाख 34 हजार 517 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह