छपरा(सारण)। जिले में कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनमानस के बचाव एवं मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक्शनएड एसोसिएशन इंडिया बिहार पटना के कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज श्वेताभ ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को पांच लीटर का 10 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, 500 पीपीई किट एवं 400 फेस शिल्ड सौपा। इस दौरान एसोसिएशन के पीओ ने बताया कि ऑक्सीजन कंसेट्रेटर में पांच लीटर पानी भर दिया जाता है, और विधुत कनेक्शन देने पर स्वत: ऑक्सीजन की सप्लाई करता है। कविड-19 से संक्रमित मरीज में ऑक्सीजन की कमी होने पर इस कंसेट्रेटर के माध्यम में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। जिससे मरीज को निरंतर ऑक्सीजन प्राप्त होते रहता है। इससे उपकरण को जीवन रक्षक यंत्र भी कहा जा सकता है। ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसेट्रेटर एक वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के तीसरे लहर के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिससे बचाव को लेकर पूर्व से तैयारी करते हुए उपकरण का वितरण किया जा रहा है। ताकि कोविड-19 के संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान परेशानी नहीं हो सके। इसके बाद असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के महासचिव अजय कुमार ने एक्शनएड एसोसिएशन से डॉ. आंबेडकर रविदास महासंघ के महासचिव रामलाल राम को करीब 250 मास्क व एक दर्जन फेस शिल्ड दिया है। ताकि अनुसूचित जाति समाज के लोगों मास्क का उपयोग कर कोरोना से बचाव कर सके। डॉ. अंबेडकर रविदास महासंघ के महासचिव ने मास्क को प्राप्त कर शहर के रौजा पोखरा महादलित बस्ती में दर्जनो परिवारों में मास्क का वितरण किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम अरविंद कुमार, स्टोर कीपर कन्हैया राय, एक्शनएड एसोसिएशन के यमुना तिवारी, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के राज्य महासचिव अजय कुमार, जिलाध्यक्ष रामलाल राम, सदस्य अमरनाथ राम, शिवनाथ राम, अधिवक्ता रामराज राम, श्रीभगवान राम, देवेन्द्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा