राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के योगियां गांव निवासी व राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी तनुजा सिंह ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 2021 में सफल मेधावियों को शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह ने कहा है कि एकमा प्रखंड के अव्वल अंको से उत्तीर्ण 5 छात्र और 5 छात्राओं को उनके द्वारा शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि एकमा प्रखंड के कुल 10 मेधावियों को पुरस्कार स्वरूप साईकिल सहित पठन-पाठन में उपयोगी सामानों को प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने स्तर से आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर तरह की सहयोग व सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने मेधावियों से मन लगाकर आगे की भी परीक्षाओं में अव्वल अंक लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे परीक्षा में कम अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।
वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर परीक्षा में अंको के मायने में कम और अधिक लाने को लेकर दबाव नहीं देना चाहिए और न ही बहुत अधिक महत्वकांक्षी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना अच्छी बात है। लेकिन यह जीवन का अंतिम पड़ाव या मुकाम नहीं है इसलिए छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों को भी बच्चों के ऊपर अंक कम और अधिक लाने को लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए देश के नवनिर्माण के लिए छात्र-युवाओं को आगे आने के लिए बेहतरी और परिश्रम के साथ पढ़ाई करने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी व छात्र-युवा मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा