राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी में मंगलवार को परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने किया। उन्होंने मेला में आये सैकड़ो लाभार्थियों व योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन से सम्बंधित कई सुगम एवं सरल साधन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि सरकार परिवार नियोजन के बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है।उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार की परिकल्पना को साकार करने के लिए महिलाओं के साथ पुरुषों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। तभी छोटा परिवार सुखी परिवार की परिकल्पना साकार होगी।मेला के माध्यम से परिवार नियोजन से सम्बंधित अस्थाई एवं स्थाई साधन से सम्बंधित कई जानकारी प्रदान की गई और इसके प्रति सभी लोगों को जागरूक रहने की अपील की गई।
परिवार नियोजन के साधन को उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया और अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित करने की सलाह दी गई। इस दौरान योग्य दंपतियों व लाभार्थियों को परिवार नियोजन से सम्बंधित लगे प्रदर्शनी स्टॉल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। खुशहाल दाम्पत्य जीवन जीने व बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल के अंतर रखने के लिए समुचित साधन का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस मौके पर प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक विवेक कुमार ब्याहुत, स्वास्थ्य प्रशिक्षक जहीर अहमद, समन्यवक प्रेमा कुमारी, प्रबन्धक केयर इंडिया सुकेश कुमार, बी.एम.सी यूनिसेफ राघवेन्द्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में आशा फैसिलिटर, एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा