नयी दिल्ली, (एजेंसी)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसकी सहायक इकाई एनटीपीसी आरईएल लद्दाख में देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना की स्थापना करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी आरईएल ने लद्दाख संघ शासित प्रदेश के साथ क्षेत्र में देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना की स्थापना के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’ एनटीपीसी आरईएल, एनटीपीसी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सहायक इकाई है। बयान के मुताबिक एमओयू पर हस्ताक्षर के मौके पर लेह में सोलर ट्री एवं सोलर कार पोर्ट के रूप में एनटीपीसी की पहली सौर स्थापना का उद्घाटन भी किया गया। शुरूआत में एनटीपीसी ने इस क्षेत्र मे पांच हाइड्रोजन बसें चलाने की योजना बनाई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली