पुलिस ने 6 बोतल देशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भागीपट्टी पक्की सड़क से एक युवक को 6 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार शुक्रवार को पंचदेवरी पिकेट से क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि समउर से भगवानपुर जाने वाली सड़क में भागीपट्टी निवासी बम बहादुर गुप्ता के घर के सामने पक्की सड़क पर एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उक्त जगह पहुंची तो पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। जिसे बल के सहयोग से पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर यूपी के पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार निवासी बिरझन प्रसाद का पुत्र बुलेट प्रसाद बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो 200 एमएल के 6 बोतल देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब को जप्त करने के साथ ही बुलेट प्रसाद को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन जेल भेज दिया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास