मामा ने भांजे के हत्या मामले में 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी
राष्ट्रनायक प्रतिनिध्रि।
गोपालगंज (कटेया)। थाना क्षेत्र के अमही बांके गांव निवासी महम्मदीन मियां ने अपने भांजे सफीक अली के हत्या के मामले में दीपक ओझा सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महम्मदीन मियां ने सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए बयान में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को मेरे ही गांव के दीपक ओझा सहित पांच लोग मेरा खेत जोतने जा रहे थे। जिसे मैं रोकने गया तो मुझे मंजेश ओझा ने लाठी से मारपीट कर घायल कर दिए। जब मेरा भांजा सफीक अली बचाने गया तो दीपक ओझा ने चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिए जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। मेरे पुत्र मुस्तफा अंसारी एवं अफरोज आलम को भी उक्त लोग मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए।जिसके बाद हम चारों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भोरे लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। जहां इलाज के लिए जाने के दौरान मेरे भांजे सफीक अली की रास्ते में ही मौत हो गई।
बताते चले कि शुक्रवार को जमीनी विवाद में हुए दो पक्षों में मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें अपने मामा के घर आए सफीक अली जो देवरिया जिला के पथरदेवा थाना क्षेत्र पिपरा गांव के लाल महम्मद का पुत्र बताया जा रहा है।जो आईटीआई का छात्र था।लॉकडाउन के कारण अपने मामा के घर रूका हुआ था। जिसका इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। इस मामले में आक्रोशित लोगों ने भोरे कटेया मुख्य मार्ग को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया। वहीं पुलिस ने महम्मदीन मियां के दिए बयान के आधार पर हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब