राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी अंतर्गत नगरा बाजार पर 2 दुकानदार आपस में बिक्री करने को लेकर भिड़ गये। जिसके वजह से 3 लोग घायल हो गए हैं. घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि मेरे पड़ोसी के मेरे ही बगल में नगरा बाजार पर बर्तन की दुकान है और मेरा भी बर्तन की दुकान है. जहां कुछ गाहक बर्तन खरीदने के लिए आए थे और मेरे पड़ोसी के बाद सबसे पहले पहुंचे थे. लेकिन वहां उनको नहीं पटी तो मेरे पास आ गए और मेरे दुकान से सामान खरीद लिए इसी बात को लेकर मेरे पड़ोसी दुकानदार ने पूरे पूरे परिवार के साथ लाठी डंडा और फालसे से लैस होकर आकर हम लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में स्वर्गीय भोला साह के पुत्र 50 वर्षीय कन्हैया साह, और उनके पुत्र गुड्डू कुमार और राहुल कुमार घायल है. जबकि गंभीर स्थिति में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल में कन्हैया था और गुड्डू कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने एवं बदसलूकी करने की आरोप भी लगाया गया है। फिलहाल इस मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में इलाज करा रहे व्यक्तियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा