राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव स्थित एपीएचसी के नवनिर्मित भवन में लगभग एक दशक से ताला लटकने से अपनी नाराजगी जताई है। आरोप है कि उन्हें समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की कथित उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुबारकपुर व आसपास के लोगों में काफी नाराजगी है। इससे नाराज मुबारकपुर गांव के लोगों ने पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह व जदयू नेता निरंजन सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर के नवनिर्मित भवन के समक्ष बुधवार को प्रदर्शन करते हुए व्यवस्था के विरुद्ध नारेबाजी किया। साथ ही बताया गया कि इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन चिकित्सकों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैनाती की गई है। लेकिन कोई भी चिकित्सक अपनी ड्यूटी निभाने यहां नहीं आते हैं। हालांकि बुधवार को एक होम्योपैथिक चिकित्सक अपनी ड्यूटी करने एपीएचसी के पुराने भवन में मौजूद थे। ग्रामीणों ने उनपर भी निजी क्लिनिक के संचालन में अधिक समय गुजारने का आरोप लगाया।
जबकि स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि यहां पर एमबीबीएस डॉक्टर की भी तैनाती की गई है। लेकिन क्षेत्र के लोगों ने लगभग एक दशक के किसी भी एमबीबीएस डॉक्टर को ड्यूटी करते हुए यहां नहीं देखा है। वहीं पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक, सिविल सर्जन और मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मुबारकपुर एपीएचसी पर तैनात तीनों चिकित्सकों की सेवा नियमित कराने की मांग की।
संवेदक पर केस दर्ज करने की मांग:
उधर जदयू नेता निरंजन सिंह ने एपीएचसी के नवनिर्मित भवन की मरम्मत कराने वाले संवेदक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लगभग पांच वर्षों से भवन का ताला चाबी हैंडोवर नहीं करने के लिए संबंधित संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग सारण के जिलाधिकारी से की गई। आक्रोश प्रदर्शन करने वालों में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, जदयू नेता निरंजन सिंह, सोनू यादव, मंटू, विकास आदि अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा