राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया में बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधी स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जिसके बाद ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों की जांच के क्रम में उनके पास से एक मास्टर चाबी बरामद की है। जानकारी के अनुसार अपराधी पानापुर से एक बाइक चोरी कर भाग रहे थे की रास्ते में तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा बाजार के समीप सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर वे लोग अनियंत्रित होकर गिर पड़े। हालांकि इस दौरान पुलिस उनका पीछा कर रही थी। जिस कारण वह अपना आपा खो बैठे और सड़क पर गिर कर जख्मी हालत में ही भागने लगे। उन्हें भागता हुआ देख ग्रामीणों को संदेह हुआ और ग्रामीणों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। तरैया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पानापुर से कुछ अपराधी बाइक चोरी कर तरैया के रास्ते भाग रहे हैं। जिनका पीछा किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार अपराधी घबरा गए और स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर पड़े। जख्मी हालत में उन्हें भागता हुआ देख ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए अपराधियों में गरखा थाना क्षेत्र के कुदर बाघा गांव निवासी साहेब कुमार मांझी एवं नया गांव थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव निवासी आशुतोष कुमार है। इन लोगों के पास से मास्टर चाबी बरामद की गई है। मास्टर चाबी के सहयोग से अपराधी किसी भी बाइक का लॉक तोड़कर आसानी से लेकर भाग जाते हैं। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा