पंकज कुमार सिंह राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। छपरा महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा घोघाड़ी नदी पुल के पास टोला गांव के समीप बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने रोड के किनारे लगे 220 बोल्ट के खंभे में जारेदार टक्कर मार दी। ट्रक के धक्के से विद्युत पोल का उपरी हिस्सा टूटकर गिर गया और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पावर सब स्टेशन के कर्मचारियों ने विधुत आपूर्ति बंद कर दी। देर शाम होने की वजह से आवागमन कम था जिससे गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि महम्मदपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे पोल का उपरी हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। जिससे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।जिससे सैकड़ों लोगों के घरों की विधुत आपूर्ति ठप्प रही इससे उमसभरी गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा। समाचार लिखें जाने तक सैकड़ों लोगों के घरों की विधुत आपूर्ति ठप्प रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा