पंकज कुमार सिंह राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। छपरा महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा घोघाड़ी नदी पुल के पास टोला गांव के समीप बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने रोड के किनारे लगे 220 बोल्ट के खंभे में जारेदार टक्कर मार दी। ट्रक के धक्के से विद्युत पोल का उपरी हिस्सा टूटकर गिर गया और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पावर सब स्टेशन के कर्मचारियों ने विधुत आपूर्ति बंद कर दी। देर शाम होने की वजह से आवागमन कम था जिससे गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि महम्मदपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे पोल का उपरी हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। जिससे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।जिससे सैकड़ों लोगों के घरों की विधुत आपूर्ति ठप्प रही इससे उमसभरी गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा। समाचार लिखें जाने तक सैकड़ों लोगों के घरों की विधुत आपूर्ति ठप्प रही।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी