पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया छोटा संजय व नागरिक अधिकार मंच के सरोज कुमार गुप्ता के पिता और पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया शकुंतला देवी के पति सत्यनारायण प्रसाद(90 वर्ष) के श्राद्ध कर्म पर बुधवार को नेताओं का जमावड़ा लग गया। श्राद्ध कर्म से स्व सत्यनारायण प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने याद किया और मृतक के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया। माल्यार्पण करने वालों में महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह,भाजपा उतरी अध्यक्ष सुनील सिंह, जदयू नेत्री कुमारी सविता सिंह, युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक व बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।स्व सत्यनारायण प्रसाद डाक विभाग के कर्मचारी थे पर समाज के हर तबके के मदद के लिए हमेशा खड़े रहते थे साथ ही समाजसेवा में सक्रिय रहते थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा