नई दिल्ली, (एजेंसी)। Zerodha के सह संस्थापक निखिल कामथ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजेदार लिस्ट साझा की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले दस साल में सबसे बेहतर रिटर्न कहां मिला रहा है। निखिल ने अपने ट्वीट में सेविंग अकाउंट, रियल एस्टेट, कैश, गोल्ड, म्युचुअल फंड, इक्विटी और टर्म डिपॉजिट को आपस में तुलना करके ग्राफ के जरिए समझाया है। इस लिस्ट में 2011 से 2021 तक डाटा है। जिसमें इस दौरान की मंहगाई को भी बढ़ाकर दिखाया गया है। यानी महंगाई के बाद भी कौन सा इनवेस्टमेंट ज्यादा बेहतर रिटर्न दिया है। कामथ ने इस लिस्ट को ट्वीट करते हुए अपने फॉलोवर्स से यह भी पूछा है कि अगले दस साल में सबसे बेहतर रिटर्न कहां मिलेगा।
कामथ के द्वारा शेयर किए गए चार्ट के अनुसार म्युचुअल फंड, इक्विटी और रियल एस्टेट ने पिछ्ले दस सालों मंहगाई के बाद भी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, कैश और सेविंग अकाउंट का रिटर्न निगेटिव रहा है। जबकि गोल्ड पर रिटर्न आंशिक तौर पर पॉजिटिव रहा है। कामत लगातार इस तरह के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते रहते हैं। यूजर्स इस बात से काफी हैरान हैं कि इस लिस्ट में क्रिप्टोकरेंसी को जगह नहीं मिली है। जबकी पिछ्ले कुछ सालों बिटक्वाइन, डॉगक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी ने अपने रिटर्न से दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित किया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली