संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया पंचायत में शुक्रवार को एक सौ से अधिक खेतों से मिट्टी के जाँच के लिए सैम्पल लिया गया। मिट्टी जांच कार्य में सहायक तकनीक प्रबंधक अभिषेक सिंह, अरमान हुसैन कृषि सलाहकार अप्पू कुमार, मुन्ना मांझी सहित कई अन्य कृषि कर्मी शामिल थे। तकनीक सहायक ने बताया कि केंद्र सरकार कि योजना स्वायल हेल्थ मैनेजमेंट के तहत ग्रामीण इलाकों में खेतों के परीक्षण के लिए सैम्पल लिया जा रहा है। मिट्टी के जाँच के पश्चात किसानों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिससे किसानों को समय-समय पर जानकारी मिल सकेगी की मिट्टी उपजाऊ है या नहीं या फिर कौन से खेत में कौन सी रासायनिक खाद एवं उर्वरक का उपयोग होगा। पोषक तत्व की कमी के आधार पर उर्वरक का प्रयोग करने से किसानों को अच्छी उपज का लाभ मिलेगा। मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था के तहत मिट्टी की जाँच रिपोर्ट मिलने से किसानों को निश्चित तौर व्यवसायिक दृष्टिकोण से लाभ मिलेगा। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा अधिक से अधिक संख्या में मिट्टी जांच कराने को लेकर किसानों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्रवण महतो, गुरचरण महतो, विजय साह, झूलन महतो, प्रमोद, कुमार, भास्कर खरे, त्रिभुवन पाण्डेय, विजय महतो, धर्मेंद्र बैठा, छटाँकी महतो समेत दर्जनो लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा