सोनपुर में 17 जून को मनेगी देवराहा बाबा की पुण्यतिथि
बिपीन कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सोनपुर (सारण)। प्रखंड के छितरचक स्थिति देवराहा बाबा मंदिर में रविवार को बैठक कर देवराहा बाबा की पुण्यतिथि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक यमुना प्रसाद राय के अध्यक्षता और भरत प्रसाद की संचालन में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महायोगी सम्राट देवाधिदेव ब्रह्मऋषि देवराहा बाबा की 29वीं पुण्यतिथि 17 जून को छितरचक मध्य विद्यालय के बगल में वैदिक रीति से श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी।यह पुण्यतिथि समारोह ब्रह्म- वेत्ता श्रीधर बाबा जी महाराज, श्याम सुंदर बाबाजी, विष्णु दास उदासी उर्फ मौनी बाबा, अयोध्या हनुमान गढ़ी के महन्थ बिमल दास जी महाराज के सानिध्य में होगा। नेपाल से आचार्य श्रीकांत मणि त्रिपाठी, डॉ नवल किशोर, हेमन्त मधुकर की देख रेख में पूजन के कार्यक्रम संचालित होगी। वीपी योगेश, राजन राय, विजय राय,आचार्य जैनेंद्र कुमार,पचायत समिति सदस्य सुनील कुमार राय, राजकुमार राय, रविन्द्र राय, रमेश कुमार, पवन कुमार सिंह, अजय कुमार, सुनील कुमार, कृष्णा चौधरी के अलावा देवराहा बाबा परिवार के सदस्य मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा