राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया क्षेत्र में पिछले दिनों के मुकाबले अब टीका लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। अब लोग टीका के इंतजार में हैं कि कब उनका नम्बर आये और टीका लगवाये। लेकिन स्टॉक खत्म होने के कारण अत्यधिक लोग टीका लेने से वंचित रह जा रहे है। शुक्रवार को भी वैक्सीन का स्टॉक कम होने के कारण बहुत से लोग वापस लौट गये। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता चलाया गया था जिसका असर अब दिखने लगा है। शुक्रवार को सुबह से ही रेफरल अस्पताल तरैया, प्राथमिक विद्यालय रामकोला एवं प्राथमिक विद्यालय पोखरेड़ा में लोग टीका लेने के लिए कतारबद्ध खड़े रहे। लोगों की उपस्थिति के अनुसार वैक्सीन कम पड़ जा रहा है। आज 45+ और 18+ दोनों वर्ग के सात सौ लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। उन्होंने आग्रह किया कि क्षेत्र के सभी लोग आवश्यक रूप से टीका लगवाये एवं अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। इधर स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया में शुक्रवार को 12 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया, जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 51 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। उन्होंने कहा कि संक्रमण का ग्राफ गिरा हुआ है। फिर भी लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है। लोगों को अभी भी भीड़ भार वाले जगह से बचना होगा तथा चेहरे पर फेस मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी