- कुल 2653 जांच में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव मरीज
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा जिले में कोरोना वायरस पर पूर्ण नियंत्रण लग चुका है। एक महीने से लगभग प्रतिदिन मरीजों की संख्या नगण्य ही रह रही है। बावजूद इसके जिले में कई महीनों से कंटेनमेंट जोन की संख्या 11 बरकरार है। शुक्रवार को भी 2653 जांच से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। वहीं बीते दिन गुरुवार को 2909 जांच से एक पॉजिटिव मरीज पाया गया था। वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 11 अभी भी बरकरार है. बताते चलें कि जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 576 तक पहुंच चुकी थी। जिसमें से 565 कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है और फिलहाल जिले में 11 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार एवं डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले से 2653 जांच से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में भले ही अनलॉक हो चुका है लेकिन सावधानी अति आवश्यक है। क्योंकि खतरा भी टला नहीं है। इसलिए अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले और निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा