राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15वीं वित्त आयोग से योजना के अनुमोदन के लिए बीडीसी परामर्शी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पंचायतों में योजनाओं का चयन किया गया और चयनित योजनाओं पर काम शुरु कराने की बात कही गयी। बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया की 15वीं वित्त की राशि को साठ और चालीस के अनुपात में टाएड और अनटाएड योजना में खर्च करने का प्रावधान है। इस पर बीडीसी सदस्यों ने आवश्यताअनुरुप टाएड की राशि को अनटाएड में उपयोग करने का सामूहिक रुप से निर्णय लिया।
बैठक चलती रही पीछे से पीसीसी की मांग उठती रही
योजनाओं के चयन को बीडीसी परामर्शी समिति की बैठक चल रही थी। इधर पीछे से बीडीसी सदस्य पीसीसी की मांग कर रहे थे। बीडीसी सदस्यों का कहना था की अन्य योजनाओं की तुलना में पीसीसी का काम कराना अधिक सरल है वही वह लोगों को दिखता भी है। बीडीसी सदस्य यह भी कहते सुने गए की चुनाव की घोषणा जल्दी होना है ऐसे में जल्दी काम शुरु हो जाए तो उनका भी कुछ इंतजाम हो जाएगा।
मढ़ौरा में बनेगा शवदाहगृह और चिल्ड्रेन पार्क
बैठक में अधिकतर पंचायत में शवदाहगृह और चिल्ड्रेन पार्क बनाने पर सहमति बनी। बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रखंड का जो पंचायत नदी के किनारे से गुजरता है वहा सामुहिक शवदाहगृह बनाया जाएगा। शवदाहगृह के बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी वही वे आर्थिक क्षति से भी बचेगे। बीडीओं ने बताया की 15वीं वित्त की राशि का उपयोग पंचायत के सरकारी विधालय या सार्वजनिक स्थान पर चिल्ड्रन पार्क बनाने खर्च किया जाएगा। चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के लिए झुला, खेलने का सामान व अन्य वस्तुओं का निर्माण होगा। शवदाहगृह और चिल्ड्रेन पार्क की योजना पर अधिकतम चार लाख की राशि खर्च होगी। बैठक में प्रमुख सुनिता देवी, उपप्रमुख कांति देवी,प्रमुख प्रतिनिधि विरेन्द्र राय,मुखिया अरविन्द्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित, बिडीसी मिथलेश साह, कन्हैया सहनी, प्रतिनिधि उमेश सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, सरफराज आलम सहित बीडीसी व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी