नयी दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय फोटो पत्रकार एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दिकी की अफगानिस्तान में मौत हो जाने पर शुक्रवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता के लिए एक बड़ा नुकसान है। सिद्दिकी, अफगानिस्तान में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गये। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दानिश सिद्दिकी की मौत की खबर से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। एक बहादुर और साहसी फोटो पत्रकार की अफगानिस्तान में कंधार के स्पिन बोलदाक जिले में झड़पों की कवरेज के दौरान ड्यूटी पर मौत हो गई। यह पत्रकारिता के लिए एक बड़ा नुकसान है। ’’ समाचार एजेंसी रॉयटर के फोटो पत्रकार सिद्दिकी कंधार में स्थिति की कवरेज कर रहे थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली