मशरक प्रखंड राजद की कार्यसमिति गठित
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल की मशरक प्रखंड में नये कार्यसमिति के विस्तार को लेकर एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह की अध्यक्षता में मशरक शिव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नये कार्यसमिति का गठन किया गया।बैठक में पहले प्रखंड अध्यक्ष पद पर विक्रमा सिंह को नियुक्त किये जाने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।बैठक में प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने कहा कि राजद प्रदेश कार्यालय से मिले निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यसमिति की गठन की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से महासचिव पद हेतु पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह एवं महासचिव पद हेतु जहीरूद्दीन,महंथ राय, छोटे लाल महंतों, इजहार आलम,पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार महतो, सचिव पद के लिए राजेश्वर राय,सरोज सिंह,दशरथ राय, चंद्रिका मांझी, सुरेश्वर सिंह एवं कार्यसमिति सदस्य पद के लिए उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ शंकर तिवारी, कामेश्वर राय,ललन प्रसाद महंतों, अवधेश राय का चयन किया गया। जिसकी सूची राजद जिला अध्यक्ष को समर्पित किया गया और बैठक में पंचायत स्तर पर भी कमेटी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूची भेजे जाने की बात कही। वहीं प्रखंड अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपलोगों के कंधे पर नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। जिसे निष्पक्ष भाव से पार्टी को मजबूत करने का काम करें। वहीं इस बैठक में शिक्षक नेता कुमार प्रमोद,शशी भूषण सिंह, अम्बिका राम,धनु प्रताप सिंह, सुशील सिंह,संत कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन