संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक राजू रावत के द्वारा मुख्य बाजार बनियापुर स्थित आधा दर्जन खाद विक्रेताओं के दुकान की जांच कर आवश्यक निदेश दिया गया। इस दौरान दुकानदारों के स्टॉक और मूल्य पंजी का भी अवलोकन किया गया।सहायक निदेशक ने बताया कि विभागीय स्तर पर किसी भी कंपनी के यूरिया के लिये प्रति बोरी (45 किलोग्राम) का मूल्य 266 रुपये निर्धारित किया गया है। ऐसे में किसी भी दुकानदार द्वारा किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक की राशि लेकर यूरिया बेंचने की शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के अनुज्ञप्ति रद्द करने की कारवाई की जाएगी। इसके बाद सहायक निदेशक द्वारा प्रखंड के हरपुर में उद्यानिक पौधों का भी निरीक्षण किया गया। जहाँ उपस्थित किसानों को ड्रीप सिंचाई और स्प्रिंकलर लगाने की सलाह दी गई।साथ किसानों के बीच उद्यानिक पौधा गोभी, मरीचा एवं बैगन का बितरण किया गया। मौके पर प्रखंड तकनीकि प्रबंधक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अनूप प्रकाश, कृषि समन्वयक विनय कुमार, अनिरुद्ध कुमार सिंह, किसान जयप्रकाश सिंह, विनय सिंह, अजित सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा