- शिक्षा मंत्री ने दिए शीघ्र समस्याओं के सामाधान का भरोसा
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व सदस्य बिहार विधान परिषद केदार नाथ पांडेय एवं महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह के हवाले से संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि शिक्षा मंत्री ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल के साथ हुई वार्ता के क्रम में कहा है कि जिसमें मूल रूप से नियोजित माध्यमिक शिक्षकों, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की वेतन विसंगति दूर करते हुए 15 प्रतिशत वृद्धि करने एवं छठे वेतनमान में वेतन निर्धारण के समय राज्य कर्मियों के लिए लागू अनुशंसित वेतन संरचना की अनुसूची-2 के अनुसार मूल प्रवेश वेतन नहीं निर्धारित करते हुए सभी कोटि के शिक्षकों को 5200 में ही छोड़कर, मूल प्रवेश वेतन करने से उत्पन्न विसंगतियां दूर करने पर सरकार विचार करेगी। तत्पश्चात सातवें वेतन पुनरीक्षण में भी लागू पे-मैट्रिक्स को नहीं लागू कर तोड़ मरोड़ कर पे-मैट्रिक्स लागू किए जाने से उत्पन्न पुनः नई विसंगतियां एवं शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 में निर्दिष्ट विभागीय पत्रों के आलोक में वरीय शिक्षकों को प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं लागू कर 3 वर्ष पर एक वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने से 3 वर्ष के अंदर नियुक्त शिक्षकों के वेतन में कोई अंतर नहीं रह गया है। इससे शिक्षकों के बीच गहरा असंतोष है ।
शिक्षकों को 2 वर्ष तक ग्रेड-पे से वंचित कर ग्रेड-पे देने के समय वेतन निर्धारण के समय वरीय शिक्षकों का वेतन कनीय शिक्षकों से कम हो गया। इसी के साथ सेवा निरंतरता को भूतलक्षी प्रभाव से लागू करना, प्रधान अध्यापकों की नियुक्ति,एवं प्रोन्नति में शारीरिक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को भी शामिल करना तथा प्रशिक्षित स्नातकोत्तर के समकक्ष मानते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मूल्यांकन में शामिल करना, नियमित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को 6600 ग्रेड पे की सुविधा शीघ्र दिलाना तथा नियोजित शिक्षकों के अवकाश को यथा चिकित्सा अवकाश, अर्जित अवकाश एवं मातृत्व अवकाश की स्वीकृति का अधिकार कार्यपालक पदाधिकारी से हटाकर संबंधित प्रधानाध्यापकों को दिलाना आदि जैसे गंभीर मुद्दे पर विमर्श हुआ।
शिक्षा मंत्री ने उपयुक्त समस्याओं के निदान हेतु आश्वासन दिया। वार्ता में अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय, महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के अलावा बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह, प्रभारी महासचिव विनय मोहन, राज्य कार्य समिति के सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार एवं जिला अध्यक्ष शेखपुरा रवि कुमार, सारण के वरिष्ठ शिक्षक नेता चुल्हन सिंह, चंद्रमा सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, नागेंद्र प्रसाद सिंह, रजनीकांत सिंह, विजय सिंह ठाकुर, डॉ. महात्मा गुप्ता, कुमार अर्णज, श्रीमती कंचन सिंह, प्रियंका कुमारी, सुनीता मिश्रा, जफ्फर हुसैन आदि ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल का शिक्षा मंत्री से सकारात्मक वार्ता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि सभी मांगे जायज हैं। इस आशय की जानकारी प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा