राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय व एकमा बाजार में विधायक श्रीकांत यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की नीतीश कुमार की सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवास परिसर से पारंपरिक वाहन बैलगाड़ी, टमटम, साइकिल पर सवार होने के साथ ही पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों राजद समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने एकमा बाजार की सड़कों, सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531से होते हुए एकमा प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर पहुंच कर विधायक श्रीकांत यादव व राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अर्थी यात्रा निकालने के बाद उनका प्रखंड मुख्यालय पर पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर गरीबों का खून चूस कर रही हैं। लगातार पेट्रोल, डीजल व एलपीजी की कीमतों में वृद्धि होती जा रही हैं। इस दौरान राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, अनिल कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, मुखिया अशोक यादव, रंजीत यादव, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, लुकमान अंसारी, रामलाल यादव, रघुवीर यादव, कन्हैया यादव, जाकिर हुसैन, जीतेंद्र यादव, भिखारी यादव, उमा यादव, बंटू सिंह, आजाद प्रसाद, सुभाष प्रसाद, राजेश प्रसाद, गौरी यादव, बोधा यादव, मदन महतो, रमाशंकर महतो, मनान खान, पवन प्रसाद, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी