- माता–पिता को ईश्वर का स्वरूप मानकर सेवा जरूर करें: डॉ. कुन्दन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। जिले के नगर पंचायत पंचायत एकमा बाजार के सभागार में सोमवार को एकमा के बीडीओ डॉ. कुन्दन के सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बीडीओ के रूप में स्थानांतरित होने पर सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीपीआरओ सूरज कुमार ने किया। इस दौरान बीडीओ के विदाई सह सम्मान समारोह में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल में प्रखंड क्षेत्र के विकास हेतु बेहतर प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें फूल-माला, पुष्प गुच्छ, बुके सहित उपहार देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने बीडीओ की कार्य व व्यवहार कुशलता को उत्कृष्ट बताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। बीडीओ ने भी विधायक, पूर्व विधायक, प्रमुख, थानाध्यक्ष, चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, सहित सहकर्मियों व मीडिया कर्मियोंर्यों के सहयोग की तारीफ करते हुए दक्षता व ईमानदारी के साथ सेवाओं के लिए सभी का आभार जताया। इस दौरान बीडीओ ने सभी को अपने माता-पिता की सेवा ईश्वर के साक्षात स्वरुप मानकर करने की नसीहत दी। वहीं बीडीओ के विदाई समारोह के दौरान कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए। विदाई समारोह में अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी, बीईओ कृष्ण किशोर महतो, सीएचसी के डॉ. अमित कुमार तिवारी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बीपीआरओ सूरज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बच्चा सिंह, उप प्रमुख शुभ नारायण यादव, मुखिया भोला सिंह, डॉ. परशुराम शर्मा, भरत सिंह, अंजीत ठाकुर, टाईगर सिंह, रंजीत यादव, पूर्व मुखिया बच्चा सिंह, शिक्षक डॉ. शशि भूषण शाही, व्यास सिंह, कमल कुमार सिंह, पवन कुमार, दीपक कुमार, जदयू नेता निरंजन सिंह जेई ज्योतिष कुमार आदि के अलावा प्रखंड व अंचल कर्मी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, तकनीकी सहायक, आवास सहायक, विकास मित्र, स्वच्छताग्रही, कार्यपालक सहायक आदि मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव