प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने माननीय कुलाधिपति महोदय के सचिवालय द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में एक बैठक एक बैठक बुलाई, जिसमें विभिन्न पदाधिकारी सम्मिलित हुए। वित्त परामर्शी एके पाठक, कुलसचिव डॉक्टर आर पी बबलू,आई ओसी साइंस एवं आर्ट्स क्रमशः डाक्टर आरपी श्रीवास्तव एवं डाक्टर ए के झा,डीन एवं ला आफिसर प्रोफेसर आर डी राय, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, सी सी डी सी प्रोफेसर हरिश्चंद्र। निर्णय:दिनांक 27 जुलाई को सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों की एक बैठक पूर्वाह्न में 10.30 बजे सीनेट हाल में बुलाई जाए जिसमें सभी प्राचार्य से आवश्यक जानकारी ली जाए।
बिहार के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ होने वाली बैठक हेतु विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। एकेडमिक ऐक्टिविटी के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह को, नैक के लिए AISHE के हेड को, ऐडमिशन के लिए डी एस डब्ल्यूको, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए नोडल डॉक्टर सरफराज अहमद को, रिपोर्ट आफ प्रिन्सिपल स्टेटश के लिए कुलसचिव डॉक्टर आरपी बबलू को, गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति के लिए स्थापना को अधिकृत किया गया है। यह सभी रिपोर्ट 30 जुलाई तक महामहिम के पास पहुंच जाना है। कुलसचिव महोदय डॉक्टर आरपी बबलू तैयारी करना प्रारंभ कर दिए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा