प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विगत कई महीनों से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर के मुख्य मार्ग पर खनन विभाग द्वार पकड़े गए ट्रक को लगया गया है जिस से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। एवं विश्वविद्यालय के सुरक्षा के दृष्टि से भी ट्रकों का जमावड़ा उचित नही है। साथ ही चालकों एवं सहायकों द्वारा परिसर में गंदगी भी फैलाया जा रहा है और भाड़ी वाहन के आने से विश्वविद्यालय के मुख्यमार्ग छतिग्रस्त होगया है। इस सभी मुद्दों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने कुलपति को ज्ञापन दे कर उठाया एवं जल्द से जल्द विश्वविद्यालय परिसर को ट्रक मुक्त करने की मांग की ज्ञापन देने में मुख्य रूप से विभाग संयोजक बंसीधर कुमार एवं निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सह जिला संयोजक रजनीकांत सिंह उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा