थाना प्रभारी व एसआई के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लिखित आवेद देकर की कार्यवाही की मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (पंचदेवरी)- स्थानीय थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द के ग्रामीणों व पंचदेवरी के स्थानीय प्रतिनिधियों ने पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार व थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र पर शराब तस्करों के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एसपी व विभाग के अन्य पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उनके द्वारा लिखा गया है कि पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा शराब तस्करों से अवैध रूप से पैसे की उगाही की जाती है। उनका कहना है कि हमारे कहने पर गाड़ियां तो पकड़ी जाती हैं पर सुनील कुमार जी के द्वारा पैसे लेकर उन्हें तुरंत छोड़ भी दिया जाता है। जब इसकी सूचना हमने थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र को दी तब दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय हम पर ही शराब बेचने का आरोप लगाने लगे, जिस पर हमने छुभ्द होकर यह कदम उठाया है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास