पुरखास पंचायत में मास्क एवं साबुन का किया गया वितरण
के डी अंसारी। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कुचायकोट–के.डी. अंसारी)- वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार जारी है। रोज नए मामलों कि संख्या बढ़ती ही जा रही है। जहां कोरोना रूपी महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है वहीं बिहार एवं देश की स्थिति भी अच्छी नहीं है। बढ़ते हुए महामारी को देखकर प्रशासन एवं सरकार ने लोगो से जागरूक रहने एवं मास्क पहनने की अपील की। इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड के पुरखास पंचायत के वार्ड संख्या एक (कलामुद्दीन अंसारी) एवं दो (अवधेश गिरी) में मास्क तथा साबुन का वितरण मुखिया, वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव द्वारा किया गया तथा लोगों को जागरूक भी करने का कार्य की किया गया। लोगो को जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन अवश्य ही करें एवं साबुन से लगातार हाथ धोते रहें।इस अवसर पर डॉ.रामचंद्र सिंह, अधिवक्ता इदुल्लाह अंसारी, साबिर अली, सफी आलम, फैयाज, अनवर, नीतीश, अय्यूब आदि लोगों ने ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य किया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास