जमीनी विवाद में युवक को मारा चाकू सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
- परिजन भोरे-कटेया मुख्य मार्ग जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहें मांग
गोपालगंज (कटेया)- थाना क्षेत्र के अमही बांके गांव में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका सदर अस्पताल गोपालगंज में इलाज के दौरान मौत हो गई । बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अमही बांके गांव निवासी मोहम्मदीन मियां का जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार को दूसरे पक्ष के साथ विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष में हुए मारपीट में एक युवक को चाकू लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही मृत युवक का नाम सफीक मियां बताया जा रहा है। जो अपने ननिहाल अमही बांके निवासी मोहम्मदीन मियां के घर आया हुआ था। मृतक के परिजन भोरे-कटेया मुख्य मार्ग को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना मिलने के पर मौके पर थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करा जाम हटवाने में जुटी हुई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन