संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना पुलिस लूट की एक घटना को अभी सुलझा भी नहीं पाई थी तबतक अपराधकर्मियों ने लूट की दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। बताते चलें कि मांझी बनवार पथ पर अवस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर एक युवक से 18 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। वहीं युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज नंदपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया गया। घटना बुधवार की है। बताया जाता है कि कोपा थाना क्षेत्र के घोघवलिया निवासी श्री भगवान मांझी का पुत्र अंशु मांझी बाइक से सलेमपुर जा रहा था। इसी क्रम में जब वह मांझी बनवार पथ पर अवस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के समीप पहुंचा ही था कि पहले से वहां बैठे पांच अपराधकर्मियों ने उसे घेर लिया और बाइक छीनने का प्रयास करने लगे । लेकिन युवक बाइक का चाबी निकाल कर बगल के पानी लगे गड्ढे में फेंक दिया । जिस पर अपराधियों ने युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया एवं उसके पास से ₹18 हजार रुपये छीनकर चंपत हो गए। पांचो अपराधकर्मी दो बाइक पर सवार थे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने काफी खोजबीन करने का प्रयास किया लेकिन अपराधकर्मी भागने में सफल रहे।बताते चलें कि बीते दिन मंगलवार को मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बनपुरा मोड़ के समीप चाकू का भय दिखाकर अपराधकर्मियों ने एक बाइक एवं मोबाइल लूट ली थी। जिनकी तस्वीर महम्मदपुर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है जिसके माध्यम से अपराधियों की तलाश की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा