कवहीं में सशस्त्र बल की उपस्थिति में प्रशासन ने तोड़ा पक्का निर्माण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- थाना क्षेत्र के छोटका सांखे पंचायत अंतर्गत कवहीं गांव में खाड के सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा बनाए गए पक्का निर्माण को उचकागांव प्रशासन के द्वारा तैनात सशस्त्र बल के उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से तोडकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिससे पिछले 5 वर्षों से खाड के जमीन पर चल रहे अतिक्रमण का मामला समाप्त हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले 10 वर्ष पहले कवहीं गांव स्थित खांड के जमीन पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा पक्का निर्माण कर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमण के बाद खाड का मुहाना बंद हो जाने से प्रखंड के कवहीं, छोटका सांखे, जलालदी टोला, सांखे खास, बीरवट घुरन, बीरबल बाजार, जगरनाथा, बैरिया दुर्ग, सुरवनिया, असंदापुर सहित कई गांवों के सैकड़ों एकड़ किसानों की खेती योग्य भूमि में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिससे इस क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से किसानों की खेती पूरी तरीके से प्रभावित चल रही थी। क्षेत्र के किसान दाने-दाने को मोहताज चल रहे थे।मामले को लेकर पांच वर्ष पूर्व गोपालगंज विधायक सुभाष सिंह के द्वारा विधानसभा के शून्य काल में उठाया गया था। जिसके बाद तत्कालीन प्रशासन के द्वारा गवाही गांव स्थित खाड के सरकारी जमीन पर बने लगभग एक दर्जन पक्के घरों को तोड़कर पानी के निकासी के लिए पक्का नाला का निर्माण कराया था। परंतु शेष जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई थी। एक सप्ताह पूर्व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण चौधरी के द्वारा खेतों में लगे पानी के निकासी के लिए जेसीबी से खाड की सफाई कराई जा रही थी। तभी कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा कार्य को जबरन रोक दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाकर खाड के सफाई का कार्य शुरू कराया था। वहीं पक्के निर्माण को हटाने के लिए उचकागांव प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन से भारी संख्या में महिला एवं पुरुष बल की मांग की थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा मौके पर रैपिडेक्शन फोर्स के महिला एवं पुरुष बटालियन एवं बिहार पुलिस बल के जवानों को तैनात किया था। जिसके उपस्थिति में उचकागांव प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर दबंगों द्वारा खाड के जमीन पर बनाए गए पक्के निर्माण को तोड़कर खाड के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वैसे समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा खाड़ के जमीन की अतिक्रमणमुक्ति एवं सफाई का कार्य जारी चल रहा था।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास