सड़क पर अतिक्रमण को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- आवागमन घंटों रहा बाधित, प्रशासन के द्वारा उग्र ग्रामीड़ों को कराया गया शांत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- समउर मुख्य पथ पर रविवार को सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने कवलरही गांव के सामने सड़क जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर आवागमन चालू करवाया गया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के कवलरहीं गांव निवासी छबीला शाह एवं अशोक बिन के द्वारा सड़क पर लकड़ी और मिट्टी भर कर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसको देखते हुए ग्रामीण उग्र हो गए और कवलरहीं गांव के सामने कटेया समउर मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। जिससे आवागमन घंटो बाधित रहा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अवर निरीक्षक बब्बन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिलाते हुए उग्र ग्रामीणों को शांत कराया। जिससे आवागमन शुरू हो सका। विदित हो कि कटेया से समउर जाने का मुख्य सड़क यही है।जो यूपी और बिहार को जोड़ती है। जिसकी दूरी 10 किलोमीटर है। इसका टेंडर इंफ्रा कान प्राइवेट लिमिटेड को सड़क बनवाने का टेंडर मिला है। यह सड़क लगभग दर्जनों गांव भागी पट्टी झील, भागी पट्टी खुर्द, दमकी, बभनी, कवलरहीं, कोटवा,अमेया, नेउरी सहित दर्जनों गांव को जोड़ती है। मौके पर चंद्रजीत शर्मा, कन्हैया सिंह, कमलेश यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, देवता पाठक, अर्जुन पटेल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास