राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना महामारी काल में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को दरियापुर स्थित अखंड जिवन हास्पिटल की ओर से संचालक कमलेश कुमार राय द्वारा सम्मानित किया गया। यह आयोजन उनकी माता जी की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित ग्रामीण चिकित्सक सम्मान समारोह में स्थानीय विधायक छोटे लाल राय के हाथों से ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति सारण के परसा एवं दरियापुर प्रखण्ड के ग्रामीण चिकित्सकों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों के कार्यों को सराहनीय कार्य बताते हुए उनके हक के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया। उन्होंने हर संभव ग्रामीण चिकित्सक समुदाय की मदद के साथ ही विधानसभा में आवाज बुलंद करने का वादा करते हुए ग्रामीण चिकित्सकों की उत्तम भविष्य एवं स्वास्थ्य की कामना की। सम्मान समारोह में स्थानीय विधायक छोटे लाल राय, कमलेश कुमार राय, डॉ दीपक राय , डॉ रामाधार सिंह, डॉ विनय कुमार शर्मा, डॉ लाल साहेब राय, डॉ अशोक राय, डॉ अशोक कुमार, डॉ अर्जुन कुमार, डॉ विवेक कुमार, डॉ मनिष रंजन, डॉ अजमुदिन, डॉ राहुल कुमार, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ राजकुमार महतो, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार सहित तमाम ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा