राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के रसौली गांव में गुरुवार को प्रिडी सेवा आश्रम के सौजन्य से पूर्वजों की याद में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया। संस्था के संस्थापक आचार्य देवेंद्र बाबा ने बताया कि इस दौरान सबसे अधिक ऑक्सीजन देनेवाले 22 पीपल के पौधे लगाये गये। उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के लिए मैंने कई महीनों से पीपल का पौधा तैयार कर रहा था एवं इसे एक जगह से दूसरे जगह लगाकर सशक्त बनाया। उन्होंने बताया कि पौधारोपण वाले जगह पर चबूतरे का निर्माण कराया जायेगा। वहीं मौके पर उपस्थित सेंट जॉर्ज हाई स्कूल मऊ, उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर किशोर अम्बरीश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्था द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम काफी सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ लगाने चाहिए। वहीं किसी भी आयोजन में पेड़ लगाने की परंपरा शुरू करनी चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा