राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के सतजोड़ा बाजार स्थित ग्रामीण कम्प्यूटर साक्षरता मिशन का चौथी वर्षगांठ मनायी गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक लक्ष्मण भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल साक्षर बनाने में यह संस्था मील का पत्थर साबित हो रहा है। वर्तमान परिवेश में कम्प्यूटर शिक्षा जरूरी है। इस संस्था के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे भी कम लागत में कम्यूटर सीख रहे है। वहीं संस्था के डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि हर साल गरीब छात्रों को कम लागत पर विभिन्न कोर्स कराये जा रहे हैं। इस वर्ष भी 85 छात्र छात्राओं को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए संस्था प्रयत्नशील है। इस मौके पर उमाशंकर शर्मा, अशोक कुमार यादव, पंकज यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा