राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के सतजोड़ा बाजार स्थित ग्रामीण कम्प्यूटर साक्षरता मिशन का चौथी वर्षगांठ मनायी गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक लक्ष्मण भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल साक्षर बनाने में यह संस्था मील का पत्थर साबित हो रहा है। वर्तमान परिवेश में कम्प्यूटर शिक्षा जरूरी है। इस संस्था के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे भी कम लागत में कम्यूटर सीख रहे है। वहीं संस्था के डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि हर साल गरीब छात्रों को कम लागत पर विभिन्न कोर्स कराये जा रहे हैं। इस वर्ष भी 85 छात्र छात्राओं को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए संस्था प्रयत्नशील है। इस मौके पर उमाशंकर शर्मा, अशोक कुमार यादव, पंकज यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी