राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा-मशरक सड़क पर परसागढ़ बाजार में गंदे पानी के बहने व क्षतिग्रस्त सड़क पर जलजमाव के चलते राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया गया है कि परसागढ़ बाजार स्थित हिन्दी मध्य विद्यालय व उमाशंकर मोड़ चौराहे के मध्य बीच सड़क पर पानी लगने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि इन दोनों जगहों पर सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि इन दोनों जगहों पर हर दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। लोगों ने बताया कि सड़क बनाने और पानी की निकासी के लिए नाला बनाने की मांग सांसद व विधायक से किया गया है। लेकिन किसी ने जनहित के समस्या का समाधान नहीं किया है। उधर उमाशंकर चौराहे से बाजार में जाने वाली सड़क पर बने नाले का स्लैब टूटने से दुर्घटना को आमंत्रण दिया जा रहा है। खुले हुआ नाला से अक्सर यहां दुर्घटना हुआ करती है। वहीं परसागढ़ बाजार के सड़कों के आसपास गंदगी से महामारी की आशंका जताई जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन