छपरा(सारण)। नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में नंदलाल टोला धर्मनाथ साबुन फैक्ट्री एवं शिवमंदिर के सामने उत्तर जाने वाले मुहल्ले का रोड एवं नाल का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। ताकि मुहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ा जा सके। लेकिन कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। जिससे मुख्य सड़क के नन्द लाल टोला में जाने वाले मुहल्ले में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। मुहल्ले के रोड में निर्माण कार्य रूकने से बाइक या अन्य वाहन तो दूर पैदल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे तंग मुहल्लवासियों ने जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए गुहार लगाया है। जिसमें कहा है कि नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 के नंदलाल टोला में गली-नाली का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों का रास नहीं आया और गली-नाली का निर्माण कार्य रोककर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है। जिससे मुहल्ले में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकारी स्तर निर्माण कार्य अवरूद्ध किये जाने में हस्तक्षेप करते हुए रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जाय। इस मौके पर डीएम को आवेदन देने वालों में प्रतिमा देवी, तारकेश्वर प्रसाद, अखिलेश्वर राय, रमेन्द्र प्रसाद, अरूण कुमार निभा कुमारी, ममता देवी समेत कई लोग शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा