राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस-2021 के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में किया जाएगा। झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह-विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से अनुरोध किया जाएगा। समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। यह आमंत्रण पत्र ई-आमंत्रण पत्र के साथ में होगा जिसे संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाऐगा। शहरी क्षेत्र एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोषल डिस्टेंसिंग का आनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ मेयर सुनीता देवी, जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरुण, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, सिविल र्सजन, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर पुष्पेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर रहमत अली एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा