राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के ककड़िया ने आज से लगभग 3 साल पहले एक अजीबोगरीब घटना घटी थी जहां जहां एक तीन बच्चों की मां ने भागकर शादी रचा ली। ठीक 3 साल बाद खैरा सत्तर घाट मार्ग पर स्थित कृष्णा चौक पर पुलिस ने उसे एक 2 साल के बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में खैरा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि खैरा थाना कांड संख्या 7218/2018 जोकि कोया पंचायत निवासी ककड़िया मठिया ग्राम के भूपेंद्र शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरी पत्नी नीतू देवी का अपहरण मुफस्सिल थाना बसारी निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी थी उक्त महिला के पहले से तीन बच्चे थे वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही महिला फरार बताई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर थाने को जानकारी मिली कि उक्त महिला नीतू देवी खैरा पंचायत के कृष्णा चौक मार्ग पर कहीं जाने के लिए एक 2 साल के बच्चे के साथ किसी वाहन का इंतजार कर रही है वहीं सूचना मिलते ही रामजतन प्रसाद तथा महिला पुलिस गीता देवी को और कुछ पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर मौके पर पहुंच महिला को एक बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का 164 का बयान दर्ज कराने के लिए छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया है ज्ञान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा