पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। छपरा थावे रेलखंड पर मशरक जंक्शन पर गुरूवार की रात एक वृद्ध महिला का शव रेल पुलिस के द्वारा गश्ती के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में पाया गया। शव मिलते ही रेल पुलिस ने महिला की पहचान करने की कोशिश की पर पहचान नही होता देख स्थानीय थाना पुलिस के साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से महिला की पहचान डुमरसन पंचायत के पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह के द्वारा हुई। घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया परिजनों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव की शिनाख्त किया गया। मृतक वृद्ध महिला की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी विश्वनाथ साह की 85 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई। मौके पर पर परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और थोड़ी विकलांग भी थी वह भटक कर मशरक आ गयी थी जिसे खोजबीन की जा रही थी कि मौत की खबर पहुंच गई। मौके पर रेल पुलिस अधिकारियों ने कागजी कार्यवाही करतें हैं शव को परिजन नागेन्द्र प्रसाद के हवाले कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा