पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जिस पिता ने अपनी सारी जवानी को रोजगार की भट्ठी में जलाकर जिस बेटों को पाल पोस कर बड़ा किया और सारी जमा पूंजी देकर उन्हें जीवन के रास्ते पर चलना सिखाया वही बेटे आज कलियुगी पुत्र की भूमिका में आकर संस्कारहीन होकर बूढ़े पिता को किक्रेट खेलने वाले बैट से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला है कि मशरक थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला गांव से शिवजी सिंह को गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां घायल की गंभीर स्थिति देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मामलेे में घायल वृद्ध पिता ने बताया कि उनको दो पुत्र हैं जो उनको नही रखते है वही बराबर मारपीट करते रहते हैं।उनसे परेशान होकर वे गांव में ही आंगनवाड़ी केन्द्र में रहकर गुजारा करते हैं और दूसरे के यहां खाना खाते हैं।वे पेशे से चालक हैं अब उम्र थक गई है तों वाहन नही चलता है लेकिन बेटों के द्वारा जबरदस्ती वाहन चलाने के लिए बोला जाता है। गुरूवार की शाम पैसे के अभाव में पहले से खरीदे ईट को बेच दिया जिसे उठाने के दौरान दोनों बेटों के द्वारा मारपीट की गई फिर घर के अंदर कमरें में बंद कर बैट से जमकर मारपीट की गई। पाकेट में रखें 40000 हजार रुपए छीन ली गई।घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने वृद्ध को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मामलेे में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा